
कलाकार: संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, ईशा तलवार, अवतार गिल, बीरबल, लिलिपुट
निर्देशक: हार्दिक मेहता
मूवी टाइप: ड्रामा
अवधि: 2 घंटा
इस फिल्म की स्टोरी उन प्रसिद्ध कलाकारों के आस्तित्व के बारे में बताती है जिनको हम उनके नाम से नहीं जानते है बल्कि उनके साइड इफेक्ट्स के कारण जानते है, फिल्म में कलाकारों के दर्द को बयान करते हुए हार्दिक मेहता ने मेलोड्रामा का सहारा लिए बिना मूवी को जजब्ती और रियलिस्टिक तथा फंनी तरीके से प्रस्तुत किया है, इस फिल्म को साइड इफ़ेक्ट के दृष्टीकोण से प्रस्तुत किया गया है, और फिल्म के माध्यम से फिल्म इंडस्ट्री की बारीक़ चीजो को भी प्रस्तुत किया गया है, यहाँ बताया गया है की किस प्रकार एक कलाकार अपने अभिनय के नशे में अपने परिवार की भी नजरंदाज कर देता है, और उसे फिर किस प्रकार से तिरस्कार का सामना करना पड़ता है, ये सभी सीन फिल्म को रोचक बनाते है, इस फिल्म में निर्देशक ने रियलिस्टिक रखने के लिए पुराने दौर के कलाकारों जैसे विजू खोटे , बीरबल, अवतार गिल, और लिलिपुट आदि को भी फिल्म के रखा है, इस फिल्म का स्क्रीनप्ले कुछ कसा होना चाहिए था जो नहीं है, यह फिल्म इंटरवल के बाद थोड़ी स्लो हो जाती है, लेकिन इस मूवी का क्लाइमेक्स बहुत ही मजेदार है जो की देखने लायक है।
Kaamyaab Movie Songs
Kaamyaab Movie Songs
0 Comments