Code Al
Director: Shekhar Sirrinn
Cast: Sunil Shetty, Makrand Deshpande, Zakir Hussain
यह फिल्म शेखर सिरिन के निर्देशन मे बन रही एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, इस फिल्म की कहानी चार भारतीय कमांडो और अफगान कमांडो के बीच हुए सेनी अभ्यास पर आधारित है, फिल्म कोड ए एल में सुनील शेट्टी मुख्य भूमिका में नजर आयेगे, सुनील शेट्टी इस फिल्म एक कमांडो की भूमिका में नजर आयेगी, फिल्म की कहानी भारतीय और अफगानिस्तानी सेना के इर्द गिर्द घुमती दिखाई देती है, फिल्म का निर्माण कार्य चल रहा है फिल्म के रिलीज़ होने की तारीख अभी निर्धारित नहीं हुई है
Songs of Code Al Movie
Coming Soon..
0 Comments