Rocketry: The Nambi Effect
Director: R. Madhavan
Cast: R Madhavan, Shahruk Khan, Suriya, Simran, Bijou Thaangjam
Release Date:12 March 2020
Languages: English, Hindi, Tamil
यह फिल्म आर माधवन के निर्देशन में बनी एक हिंदी, तमिल और इंग्लिश भाषा की बायोपिक फिल्म है, फिल्म की कहानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के एक वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन के जीवन संघर्ष पर आधारित है। इस फिल्म की कहनी उस समय की है जब नारायण स्नातक की पढाई कर रहे थे, उस समय वे वैज्ञानिक नहीं बने थे, उन पर जासूसी के आरोप भी लगे थे, फिल्म निर्माण का काम वर्ष २०१७ से चल रहा है, ये फिल्म 12 मार्च 2020 को रिलीज़ होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते फिल्म की रिलीज़ को टला गया है, फिल्म वर्ष 2020 में रिलीज़ हो सकती है/
0 Comments