Bablu Bechara बबलू बैचलर
Director: अग्निदेव चटर्जी
Cast: शरमन जोशी, पूजा चोपड़ा, तेजश्री प्रधान और राजेश शर्मा
Release Date: मार्च 2020
अग्निदेव चटर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म बबलू बेचारा एक रोमांचक कॉमेडी फिल्म है, जिसमे मुख्य भूमिका में शरमन जोशी, तेजश्री प्रधान, राजेश शर्मा और पूजा चोपड़ा मुख्य नज़र आएंगे। फिल्म की कहानी में बबलू जिसे एक सुन्दर और शुशील लड़की की तलाश है लेकिन उसे वह लड़की नहीं मिलती है, बबलू के दोस्त और रिश्तेदार भी परेसान है की कुछ भी करके बबलू की शादी हो जाये, तभी बबलू की शादी एक बहुत सुन्दर लड़की से फिक्स हो जाति है, लेकिन सुहागरात के अगले ही दिन दुल्हन गायब हो जाती है, फिल्म की कहानी काफी रोमांचक है, क्या बबलू को उसकी दुलहन वापस मिलती है या नहीं फिल्म के रिलीज़ होने के बाद पता चलेगा फिल्म मार्च 2020 में रिलीज़ होनी है,
Songs Of Bablu Bechara Movie
0 Comments