कुकी (Cookie)
Cast: विभूति शर्मा, रीना, अंकुर विकल, राजीव गुप्ता, तपसी पन्नू
Director: स्मिता त्रिपाठी
Cast: विभूति शर्मा, रीना, अंकुर विकल, राजीव गुप्ता, तपसी पन्नू
Director: स्मिता त्रिपाठी
यह फिल्म स्मिता त्रिपाठी के निर्देशन में बनी फिल्म कुकी बॉलीवुड के एक होर्रेर फिल्म है, फिल्म में तपसी पन्नू भी नजर आयेगी, फिल्म की कहानी में डॉ. अपर्णा और राजीव कपूर दो मनोचिकित्सक है जो अपने कार्य में इतने व्यस्त रहते है की वे अपनी बेटी कुकी (विभूति शर्मा) की और बिलकुल भी ध्यान नहीं दे पते है, उसे लगता है की उसके माता पिता उसे कम प्यार करते है और उसकी छोटी बहन को ज्यादा प्यार करते है, जिसके कारण कूकी घर से भाग लती है और क्लब में चली जाती है, लेकिन जब वो क्लब से घर वापस लोट रही होती है तो तो 3 लड़के उसके साथ रेप करते है, और विरोध करने पर वो कुकी का मर्डर कर देते है, कूकी की आत्मा को मोक्ष नहीं मिलता है, जिसके कारण वो अपने घर के सदस्यों को परेसान करने लगती है, क्या कूकी की आत्मा को मोक्ष मिलेगा, और कुकी इन तीनो लडको से अपने रेप का बदला दे पायेगी, इसी के इर्द गिर्द इस फिल्म की कहानी घुमती हुई नजर आती है,
Songs of Cookie Movie
0 Comments