Darban - दरबान
Director: बिपिन नडकर्णी
Cast: शारिब हाश्मी, शरद केलकर, रसिका दुगल और फ़्लोरा सैनी
Release Date: 03 Apr 2020
निर्देशक बिपिन नडकर्णी के निर्देशन में बनी फिल्म दरबान एक बॉलीवुड डेब्यू ड्रामा है, बिपिन नाडकर्णी में बहुत सी मराठी फिल्मो में निर्देशन किया है, और अब दरबान के साथ बिपिन नाडकर्णी बॉलीवुड में भी एक कदम आगे बढकर दरबान फिल्म का निर्देशन कर रहे है, फिल्म में मुख्य भीमका में रसिका दुगल, शारिब हाश्मी, शरद केलकर और फ्लोरा सैनी आदि कलाकार नजर आयेगे, फिल्म की कहानी एक मालिक और नोकर के बीच संबंधो पर आधारित है, जोकि रविन्द्र नाथ देगोर के द्वारा लिखी गयी एक छोटी से कहानी पर आधारित है, जो एक गुरु तथा उसके केयरटेकर के बिच की भावनात्मक कहानी को बाया करती है।
Songs of Darban Movie
0 Comments