Haathi Mere Saathi हाथी मेरे साथी
Director: प्रभु सोलोमन
Cast: राणा दग्गुबती, पुलकित सम्राट, जोया हुसैन और कल्कि कोचलिन
Release Date: 02 Apr 2020
हाथी मेरे साथी पुरानी फिल्म हाथी मेरा साथी का रिमेक है, पुरानी हाथी मेरा साथी वर्ष 1971 में रिलीज़ हुई थी जिसमे मुख्य भूमिका में राजेश खन्ना ने निभाई थी। इस नई हाथी मेरे साथी में राणा दग्गुबती, पुलकित सम्राट, जोया हुसैन और कल्कि कोचलिन प्रमुख भूमिका अदा कर रहे हैं। ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू तीनो भाषाओ में रिलीज होगी। इस फिल्म का नाम तमिल में कादन तथा तेलगु में अरन्या रखा जायेगा, फिल्म 2 अप्रैल को रिलीज़ होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते फिल्म की शूटिंग रोक दी गयी है और इसकी रिलीज़ डेट को भी टाल दिया गया है,
Songs of Haathi Mere Saathi Movie
0 Comments