Haseen Dilruba (हसीन दिलरुबा)
Director: Vinil Mathew
Cast: Taapsee Pannu and Vikrant Massey
Release Date: 18 September 2020
विनिल मैथ्यू के निर्देशन में बनी फिल्म हसीन दिलरुबा एक एक ट्विस्टेड लव स्टोरी बेस्ड बॉलीवुड मर्डर मिस्ट्री, और रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है, फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी ने, फिल्म की कहानी एक रहस्यमयी हत्या के इर्द गिर्द घुमती देखाई देती है, फिल्म की कहानी के बिच कई पनपती लव स्टोरी में कई निर्णायक मोड़ आते है, फिल्म की कहानी बहुत इस आकर्षक है, जो दर्शको को बंधे रखने में सक्षम है फिल्म 18 सितम्बर 2020 को रिलीज़ हो रही है,
0 Comments