Jawaani Jaaneman (जवानी जानेमन)
Director: Nitin Kakkar (नितिन कक्कर)
Cast: Saif Ali Khan, Tabu and Alaia Furniturewala (सैफ अली खान, तब्बू और अलिया फुर्नितुरेवाला)
Release Date: 31 January 2020
यह निर्देशक नितिन कक्कर के द्वारा निर्देशित बॉलीवुड कॉमेडी फिल्म है, यह फिल्म पूजा बेदी की बाटी अलिया की पहली फिल्म है, इस फिल्म में अलिया ने सैफ अली खान की बेटी का किरदार निभाया है, फिल्म में सैफ अली खान, तब्बू , अलिया मुख्य भूमिका में है, फिल्म में बाप बेटी का प्यार और भाई-भाई का प्यार दिखाया गया है, फिल्म एक ऐसे आदमी (सैफ अली खान) की कहानी है जो परिवार की जिमेदार नहीं लेना चाहता और अपने आयसी वाले लाइफ स्टाइल को नहीं बदलना चाहता है, फिल्म में सैफ अली खान एक ३५ साल के आदमी का रोल निभा रहे है जिसे अय्याशिय करना पसंद है, लेकिन एक दिन इनकी लाइफ में आचानक एक लड़की (अलिया) आती है, जो होने बताती है की वो उनकी बेटी है, जिसे सुनकर सैफ अली खान चोक जाते है, फिर फिल्म की स्टोरी सैफ अली खान और तब्बू इनकी गर्लफ्रेंड की कहानी की एंट्री होती है, और तभी सुरे होता है एक नया ड्रामा जो फिल्म को रोचक बनता है। सैफ अली खान जो एक आजाद किस्म का आदमी है उसे अचानक उसकी सारी फॅमिली मिल जाती है, अब देखन है की यह आजाद आदमी अपनी इस नई फॅमिली को अपनाता है या नहीं फिल्म कमेडी से भरपूर है।
Jawaani Jaaneman Movie Songs
- Gallan Kardi
- Ole Ole 2.0
- Bandhu Tu Mera
- Mere Baabula (Madhaniyaa)
- Gallan Kardi
0 Comments