Maidan (मैदान)
Director: Amit Ravnedranath Sharma
Cast: Ajay Devgn, Keerthy Suresh, Gajraj Rao and Nitanshi Goel
Release Date: 11 December 2020
अमित रवनेद्रनाथ शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म मैदान फूटबाल खेल पर आधारित एक बॉलीवुड फिल्म है, फिल्म की कहानी वर्ष 1952 से 1962 के दौर की है, इस फिल्म की कहानी एक भारतीय कोच और मेनेजर सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है, इन्ही की कोचिंग में भारत की फूटबाल टीम ने दो बार एशियन गेम्स में जीत हासिल की थी, फिल्म में मुख्य भूमिका में अजय देवगन नजर आयेगे, इनके साथ साउथ की सुपर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश को फिल्म रखा गया था लेकिन उन्हें जिस रोल के लिए लिया गया था उसे वो फिट नहीं आ रही थी इसलिए अब इनके स्थान पर नेशनल अवॉर्ड विजेता प्रियमणि को साईन किया गया है, फिल्म का निर्माण बोनी कपूर, अरुनवा रॉयसेन गुप्ता और आकाश चावला मिलकर कर रहे है, अजय देवगन की ये पहली बहुभाषी फिल्म है जिसे हिंदी, तेलगु, तमिल और मलयालम भाषाओ में एक साथ रिलीज़ किया जायेगा, फिल्म 27 नवम्बर 2020 को रिलीज़ होनी थी लेकिन अब इस फिल्म को 11 दिसम्बर 2020 को रिलीज़ किया जाना है
Songs of Maidan Movie
0 Comments