Nishabdham निशब्दिम (2020)
Director: हेमंत मधुरकर
Cast: अनुष्का शेट्टी, आर माधवन, अंजलि, शालिनी पांडे, सुब्बा राजू, श्रीनिवास अवसारा और माइकल मैडसेन
Release Date: 02 Apr 2020
फिल्म निशब्द में स्नुश्का सेट्टी ने मुख्य भूमिका निभाई है फिल्म में इनके पति का किरदार आर माधवन निभाने वाले है, इनके आलावा फिल्म में शालिनी पण्डे, अंजलि, सुब्बा राजू, श्रीनिवास अव्सारा आदि किरदार भी अहम भूमिका निभाते नजर आयेगे, फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है फिल्म की कहानी में अनुशक ने मूक कलाकार के रूप ने नजर आयेगी, जो एक हत्या की गवाह भी है, क्या फिल्म में अनुष्का की गवाही हत्या की गुथी को सुलझा पाती है, फिल्म निशब्द को २ अप्रैल 2020 को दुनिया भर में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलगु और मलयालम भाषा में रिलीज़ किया जाना है लेकिन कोरोना वायरस के चलते सायद ये मुस्किल है की इस डेट को फिल्म रिलीज़ होगी,
Songs of Nishabdham Movie
0 Comments