O Pushpa I Hate Tears (ओ पुष्पा आई हेट टीयर्स)
Director: दिनकर कपूर
Cast: कृष्णा अभिषेक, कार्तिक जयराम, अर्जुमन मुगल, अनुस्मृति सरकार
Release Date: 28 Feb 2020
यह एक बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में कृष्णा अभिषेक, जयराम कार्तिक, अनुस्मिरीति सरकार, अर्जूम्मन मुग़ल मुख्य भूमिका में नजर आयेगे। फिल्म की कहानी में पुष्पा जो आदित्य से प्यार करती है, दोनों शादी कर लेते है, लेकिन शादी के कुछ समय बाद पुष्पा को लगता है की आदित्य उससे प्यार नहीं करता है, वह सिर्फ उसके पैसे से प्यार करता है, फिल्म आदित्य फिल्म की दूसरी हिरोइन टीना से प्यार करता है, और उससे शादी करना चाहता है, इन दोनों के बिच में बड़ी रूकावट पुष्पा है, और वह पुष्पा को मरने के लिए सुपारी देता है, जिस आदमी की पुष्पा को मरने की सुपारी दी जाती है वह पुष्पा से प्यार करने लगता है, फिल्म में देखना ये है की क्या पुष्पा को आदित्य की ये अश्लियत पता चलती है, क्या वह आदमी पुष्पा को मार देता है जिसे पुष्पा की सुपारी दे गयी है,
0 Comments