Sandeep Aur Pinky Faraar - संदीप और पिंकी फरार
Director: Dibakar Banerjee
Cast:Arjun Kapoor, Parineeti Chopda, Pankaj Tripathi
Release Date: 20 March 2020
संदीप और पिंकी फरार ब्लैक कॉमेडी फिल्म है, जिसमे अर्जुन कपूर, परितिती चोपड़ा मुख्य भूमिका निभा रहे है, फिल्म का निर्देशन दिबाकर बेनर्जी ने किया है, फिल्म की कहानी एक एसे आदमी और ओरत पर आधारित है जो दो अलग-अलग भारतीय क्षेत्रो से सम्बन्ध रखते है, फिल्म मिनकी एक हरयाणवी पुलिस अखिकारी है, जबकि संदीप कारपोर्ट जगत से सम्बंधित है, फिल्म 20 मार्च 2020 को रिलीज़ होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के करना फिल्म की रिलीज़ को अभी रोक दिया गया है
Songs of Sandeep Aur Pinky Faraar Movie
0 Comments