Shakuntala Devi - 'शकुंतला देवी- ह्यूमन कंप्यूटर
Director: Anu Menon
Cast: Vidya Balan, Sanya Malhotra, Jisshu Sengupta and Amit Sadh
Release Date: 8 May 2020
अनू मनन के डायरेक्शन में बनी फिल्म शकुंतला देवी: ह्यूमन कंप्यूटर प्रसिद्ध गणितज्ञआ शकुंतला देवी के जीवन संघर्स पर आधारित बॉलीवुड बायोग्राफिकल फिल्म है, जिसमे शाकुंतल देवी का किरदार विद्या बालन ने निभाया है, फिल्म की कहानी एक महान गणितज्ञ शकुंतला देवी पर आधारित है शकुन्तला देवी बचपन से ही गणित की प्रतिभा से धनी थी, वह बचपन में गणित के कठिन सवालों को भी बिना पेन और कागज से आसानी से हल कर देती थी, इनकी इसी प्रतिभा के करना १९८२ में इन्हें गिनिज बुक वर्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया था, गणित में रूचि रखने वालो और विद्या बालन के फेंस के लिए ये अच्छी मूवी है, फिल्म दर्शको को कितना आकर्षित करती है ये फिल्म के आने के बाद ही पता चल पायेगा.
Songs of Shakuntala Devi Human Computer Movie
0 Comments