Sooryavanshi (सूर्यवंशी)
Director: Rohit Shetty
Cast: Akshay Kumar and Katrina Kaif
Release Date: March 2020
रोहित सेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सूर्यवंशी एक बॉलीवुड थ्रिलर फिल्म है, जिसमे मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ है, इस फिल्म में अक्षय कुमार एटीएस की भूमिका निभा रहे है, अभिम्नु सिंह इस फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आयेगे, केटरीना कैफ को अक्षय कुमार के विपरीत दिखाया गया है, सूर्यवंशी बॉलीवुड की सबसे महंगी पुलिस फिल्मो में से एक है, फिल्म मुंबई में होने वाले आतंकवादी हमले पर आधारित है, लश्करो के द्वारा मुंबई शहर पर अटेक प्लान किया जाता है, जिसे रोकने की जिमेदारी एंटी-टैररिस्म स्कॉट के सिपाही सूर्यवंशी को दी जाती है, मुंबई होने वाले इस हमले को रोकने के लिए सूर्यवंशी, सिम्बा, और सिंघ्म तीनो अपनी पूरी ताकत लगा देते है, क्या ये तीनो मुंबई को इस आतंकवादी हमले से बचा पायेगे इस पर आधारित इस फिल्म की स्टोरी है,
Songs of Sooryavanshi Movie
1. Tip Tip Barsa Pani
0 Comments