Toofan (तूफ़ान)
Director: Rakeysh Omprakash Mehra
Cast: Farhan Akhtar, Mrunal Thakur, Paresh Rawal and Rishi Kapoor
Release Date: In Year 2020
राकेश ओमप्रकाश महरा के निर्देशन में बन रही फिल्म तूफ़ान सपोर्ट-ड्रामा पर आधारित फिल्म है,जो की एक काल्पनिक कहानी पर आधारित है, फिल्म में मुख्य भूमिका फरहान अख्तर निभा रहे है, फिल्म में फरहान एक नेशनल लेवल बॉक्सर की भूमिका में नजर आयेगे, इसके लिए फरहान वर्ल्ड किकबॉक्सिंग चैंपियन ड्रीयू नील से बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ले रहें हैं। फिल्म की कहाँ एक बॉक्सर की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमित हुई नजर आती है, अब देखना ये है की फरहान अख्तर की ये महानत कितना असर दिखाती है और दर्शक फिल्म को कितना रेस्पोंस देते है, ये फिल्म के रिलीज़ होने के बाद की पता चलेगे फिल्म अक्टूबर 2020 में रिलीज़ होने के आसार है
Songs of Toofan Movie
0 Comments