The New Mutants
Director : Josh Boone
Cast : Anya Taylor-Joy, Maisie Williams
Release Date : 2020 (India)
Release Date: 03 Apr 2020 (WorldWide)
जोश बूने के निर्देशन में बनी फिल्म द न्यू द न्यू म्यूटेंट्स एक रोर्रेर सुपरहीरो फिल्म है, फिल्म का निर्माण मार्वल एंटरटेनमेंट के द्वारा किया गया है, यह फिल्म X-Man सीरीज की 13 वी फिल्म है, फिल्म में अन्या टेलर-जॉय, मैसी विलियम्स, चार्ली हेटन, हेनरी ज़गा, ब्लू हंट और एलिस ब्रागा आदि किरदार मुख्य भूमिका में नजर आयेगे, फिल्म की कहानी पांच एसे यंग म्यूटेंट एक चारो और घुमती है जिनमे कुछ अलग तरह की पावर्स है, ये म्यूटेंट अपने आप को अपने पिछले पापो से खुद को बचने की कोशिश करते हुए फिल्म में नजर आते है, फिल्म वर्ष 2020 को भारत में रिलीज़ होगी,
0 Comments