Mahabharat (महभारत )
Cast: दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन, प्रभास, फरहान अख्तर, अमीर खान, एश्वर्य राय, विधुत जामवाल, रजनीकांत, अजय देवगन, कमल हसन, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, रेखा, विद्या बालन, आदि
लगभग 1000 करोड़ की लागत से बनने वाली फिल्म महाभारत भारत के सबसे बड़े महाकाव्य महाभारत पर आधारित एक बॉलीवुड फिल्म सीरीज है, माना जा रहा है की इस फिल्म का निर्माण 3 भागो में होगा, फिल्म में मुख्य भूमिका में फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सुपर स्टार्स दिखाई देगे, इस फिल्म की कहानी द्रोपदी पर आधारित होगी, फिल्म में द्रोपदी का किरदार दीपिका पादुकोण निभा रही है वही करण का किरदार ऋतिक रोशन निभा रहे है, वही प्रभास आपको भीम के किरदार में नजर आयेगे, फरहान अख्तर ने अर्जुन की भूमिका निभाई है, श्री कृष्ण के रोल में आपको अमीर खान दिखाई देगे, एश्वर्य राय आपको गंगा का किरदार निभाती नजर आयेगी, विधुत जामवाल की भी फिल्म में अहम भूमिका ये विधुत फिल्म में नकुल का किरदार निभा रहे है, सुपर स्तर रजनीकांत फिल्म में द्रोणाचार्य की भिमिका अदा कर रहे है, वही अजय देवगन फिल्म में दुर्योधन बने है, फिल्म में कमल हसन भी आपके शांतनु के किरदार में नजर आयेगे, फिल्म में सभी बड़े सुपर स्तर को शामिल किया गया है, एसे में बॉलीवुड के अमिताभ बच्चन के कैसे भूल सकते है, फिल्म में अमिताभ बच्चन आपको पितामाह भीष्म के रोल में नजर आयेगे, अभिषेक बच्चन भी फिल्म में सुशाशन का किरदार निभा रहे है, रणवीर सिंह फिल्म में सहदेव के रोल में नजर आयेगे, फिल्म में विधा बालन आपको सत्यवती की भूमिका में नजर आ सकती है, रेखा फिल्म में कुन्ती की भूमिका निभा रही है, फिल्म में सुकूनी मामा का किरदार गुलसन ग्रोवर अदा कर रहे है, फिल्म का प्रोडक्शन रिलायंस कंपनी के द्वारा किया जायेगा जिसमे 1000 करोड़ का बजट रिलाइंस के द्वारा लगाया गया है, फिल्म को तीन भागो में बनाया जा रहा है, फिल्म का पहला भाग कब रिलीज़ होगा इसके बारे में अभी जानकारी नहीं है, फिल्म में सभी बड़े कलाकारों को शामिल किया गया है, इसलिए फिल्म का बजट भी बड़ा होने वाला है, फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स का प्रयोग प्रयोग कर फिल्म को रोचक बनाया जायेगा
0 Comments