Turtle - कछुआ
Director: Dinesh S. Yadav
Cast: Sanjay Mishra, Amol Deshmukh, Ankit Anil Sharma, Monica Sharma, Ramnath Choudhary, Yash Rajasthani, Zoya Shah.
Release Date: 2 July 2018
दिनेश एस यादव के निर्देशन में बनी फिल्म टर्टल बॉलीवुड की हिंदी भाषा की फिल्म है। इस फिल्म की कहानी ग्लोबल जल संकट पर आधारित है, फिल्म में एक राजेस्थानी गाव में जहा सुखा पड़ रहा होता है, पानी को निकलने के लिए खुदाई करता है, इस फिल्म को 66 वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेस्ट फिल्म का अवार्ड मिल चूका है,फिल्म में मुख्य भूमिका में संजय मिश्रा, अमोल देशमुख, टीटू वर्मा, यश राजस्थानी, अंकित शर्मा, रामनाथ चौधरी और मोनिका शर्मा आदि किरदार निभा रहे हैं।
0 Comments